पौराणिक मेले का आगाज, सीएम ने किया करोड़ों की योजनाओं का शिलान्यास

Please Share

उत्तरकाशी : बड़कोट में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि 11 महीनों की उन्होंने प्रदेश में भ्रष्टाचार मुक्त जीरो टोलरेंस वाली सरकार देने का काम किया है। सरकार से प्रदेश की गरीब जनता को भारी लाभ पहुंचा है। डबल इंजन सरकार पर सवाल उठाने वालों को जवाब देते हुये उन्होंने कहा कि आंकड़ों को देखें तो पता चल जायेगा कि डबल इंजन वाली प्रदेश सरकार को 13 हजार करोड़ सड़कों के लिए, 16 हजार करोड़ रेल कार्यों के लिए, 12 हजार सात सौ करोड़ रूपए आल वेदर रोड़, कृषि के लिए 1509 करोड़, 26 सौ करोड़ सहकारिता व अन्य मदों में 5600 करोड़ प्रदेश को मिला है जो पूर्व के बजटों से कई गुना ज्यादा है।
गंगनानी बसंत मेले (कुण्ड की जातर) के उद्घाटन व आपकी राय-आपका बजट कार्यक्रम की शुरूआत के अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि सीएम रावत ने यहां पर 50 करोड़ से अधिक की जिले के विभिन्न योजनाओं को शिलान्यास करने के साथ दो घोषणायें की और दर्जनों योजनाओं के शासनादेश भी यहां पर पढ़े। इस मौके पर सीएम ने 10 बेटियों व बुजुर्गों को भी सम्मानित करने का काम किया। सीएम ने चकबंदी प्रणेता पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष स्व. राजेंद्र सिंह रावत की मूर्ति पर पुष्प अर्पित किये।
सीएम रावत ने इस मौके पर कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं को सुधारने के लिये 400 डॉक्टरों की तैनाती दुरस्थ क्षेत्रों में की गई है। जल्दी ही 900 एएनएम की भर्ती की जा रही है। प्रदेश के 36 अस्पतालों को टेली मेडिसिन व टेली रेडियोलॉजी से जोड़ा गया है। पलायन रोकने के लिए सभी 670 न्याय पंचायतों में ग्रोथ सेंटर बनाये जा रहे हैं। 

इन योजनाओं का किया शिलान्यास

-17 करोड़ की एडीबी की बड़ेथी-बनचैरा मोटर मार्ग निर्माण
-8 करोड़ 45 लाख लागत की एडीबी की त्यूनी मोटर मार्ग निर्माण
-1 करोड़ लागत से डामटा-बर्निगाड मोटर मार्ग सुधारीकरण
-8 करोड़ 56 लाख की लागत से फूलचट्टी-मोटर मार्ग सुधारीकरण
-एक करोड़ 48 लाख की लागत से सिलक्यारा-बड़गांव-चापड़ा मोटर मार्ग निर्माण
-2 करोड़ 48 लाख की लागत से जीआईसी गुंदियाट गांव भवन निर्माण
-2 करोड़ 46 लाख की लागत से जीआईसी बर्नीगाड भवन का निर्माण
-43 लाख की लागत से कांदला लिंक मार्ग का डामरीकरण
-7 करोड़ 67 लाख की लागत से सिलक्यारा-चापड़ा मोटर मार्ग के किमी 37 से 47 तक का सुधारीकरण
-5 करोड़ की लागत से इंदरा टिपरी हल्का मोटर मार्ग का चैड़ीकरण व डामरीकरण
-74 लाख की लागत से बड़ेथी-बनचैरा मोटर मार्ग का सुधारीकरण

सीएम की घोषणाएं

-नौगांव में कृषि मंडी का निर्माण
-मोरी-नैटवाड़-डोडराक्वार 12 किमी मोटर मार्ग का निर्माण। जिससे हिमाचल क्षेत्र से व्यापार की संभावनायें बनेंगी।

जारी योजनाओं के शासनादेश सीएम ने पढे़

शासनादेश पढ़ते हुये सीएम रावत ने कहा कि वे घोषणाओं की बजाय शासनादेशों पर भरोसा करते हैं। कोरी घोषणाओं को उन्होंन जनता व जनप्रतिनिधि के बीच अविश्वास की डोर बताया।
-जानकीचट्टी में बहुउद्देशीय झील का निर्माण
-गंगनानी में सामुदायिक विवाह केंद्र की स्थापना
-रवाड़ा में मिनी स्टेडियम का निर्माण
-औजरी-कुंसाला यमुनोत्री वैकल्पिक मोटर मार्ग का निर्माण
-बड़कोट-उपराड़ी मोटर मार्ग का निर्माण
-लसरी-बसराली मोटर मार्ग का निर्माण
-सुनाल्डी-डांडा गांव मोटर मार्ग का निर्माण
-मसाल गांव मोटर मार्ग का निर्माण
-हनुमानचट्टी-डोडीताल ट्रैक पर विश्राम गृह का निर्माण
-गंगनानी पर्यटक स्थल का सौंदर्यीकरण
-गंगनानी में मिनी स्टेडियम का निर्माण
-बड़कोट में रिंग रोड़ का निर्माण
-राजगड़ी में खेल मैदान
-भंकोली में महासू देवता मंदिर का सौंदर्यीकरण
-चमियाड़ा में यमुना नदी पर बड़ा पुल निर्माण
-भूट में मंदिर सौंदर्यीकरण
-थली के लिए सड़क निर्माण
-मोरी-जखोल मोटर मार्ग का निर्माण
-पुरोला-सांकरी-ओसला मोटर मार्ग पर पैदल आरसीसी पुल का निर्माण
-गंगाड़-पवाड़ पैदल मार्ग की मरम्मत का कार्य
-सटूड़ी-सिवाड़ी में स्टील गार्डर पुल का निर्माण
-चींवा क्षतिग्रस्त मोटर मार्ग का निर्माण

You May Also Like

Leave a Reply