लम्बी बिमारी के चलते वियतनाम के राष्ट्रपति का निधन

Please Share

हनोई: वियतनाम के राष्ट्रपति त्रान दाई कुआंग का शुक्रवार को लंबी बिमारी के चलते निधन हो गया। लंबे समय से बीमार वियतनाम टेलीविजन ने शुक्रवार को उनकी मौत की घोषणा करते हुए कहा कि 61 साल के कुआंग ने हनोई के मिलिट्री हॉस्पिटल में अंतिम सांस ली। वह एक लंबी बीमारी के दौर से गुजर रहे थे, जिनका राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय डॉक्टरों की निगरानी में इलाज चल रहा था। बता दें कि वियतनाम के राष्ट्रपति कुआंग अपने देश के तीसरे सबसे कद्दावर नेताओं में से एक थे।

कुआंग अप्रैल 2016 में वियतनाम के राष्ट्रपति बने थे। इससे पहले उन्होंने मिनिस्ट्री ऑफ पब्लिक सेक्रेटरी के रूप में काम किया था। वियतनाम का कोई सर्वोच्च शासक नहीं है और आधिकारिक तौर पर राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और कम्युनिस्ट पार्टी के अध्यक्ष का नेतृत्व किया जाता है। इसी साल प्रधानमंत्री मोदी ने वियतनाम की यात्रा की थी, उस वक्त उन्होंने कुआंग से मुलाकात कर रक्षा और व्यापार के क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने के उपायों पर चर्चा की थी।

You May Also Like