कुमांउ कमिश्नर ने किया पिथौरागढ़ का दौरा, आपदा के हालातों को लेकर युद्ध स्तर पर काम करने के निर्देश

Please Share

पिथौरागढ़: पिछले दिनों हुई बारिश से मुनस्यारी, धारचूला और बंगापानी तहसील में हुई भारी बारिश के कारण जन जीवन प्रभावित हुआ है। मुनस्यारी और बंगापानी को जोड़ने वाले दोनों स्टेट हाइवे इस समय बंद हैं। वहीँ धारचूला की व्यास, चैदांस और दारमा घाटी का सम्पर्क शेष प्रदेश  से कटा हुआ है।

इन तीनों तहसीलों में 9 पुल और करीब दो दर्जन सड़कें जिसमे जिले भर की आन्तरिक सड़कें भी शामिल हैं वो भी इस समय बंद हैं। लोक निर्माण विभाग सड़कों को खोलने के काम में लगा हुआ है। आपदा में जहां एक महिला की मौत हुई है, वहीँ एक व्यक्ति लापता है।

आपदा को लेकर कुमांउ कमिश्नर राजीव रौतेला बुधवार को एक दिन के दौरे पर पिथौरागढ़ पहुंचे। जहां उन्होंने सभी विभागों की बैठक ली और आपदा के हालातों को लेकर युद्ध स्तर पर काम कर लोगों को राहत देने के निर्देश दिये।

You May Also Like