अच्छी पहल: कूड़ा जमा करवाओ, पेटभर खाना खाओ

Please Share

रामनगर: नगर पालिका की ओर से जनवरी के पहले सप्ताह से ‘डोनेट वेस्ट, गेट फूड’ योजना की शुरुआत की जा रही है। इसके तहत कूड़ा लाने वाले हर व्यक्ति को खाने का कूपन दिया जाएगा। वह इंदिरा अम्मा भोजनालय में जाकर खाना खा सकता है। इस योजना के जरिए भूखे और निराश्रित लोगों को खाना मिलेगा। नगर से एकत्रित होने वाले अजैविक कूड़े को रिसाइकिल किया जाएगा। इससे नगर में कूड़े की समस्या से निजात मिलेगी। प्रदेश में रामनगर नगर पालिका इस योजना को शुरू करने वाली पहली नगर पालिका है।

जैविक और अजैविक कूड़े को उपयोग में लेने के लिए रामनगर नगर पालिका की ओर यह पहल की गई है। इस योजना के जरिए जहां भूखे, निराश्रित लोगों को खाना मिलेगा, वहीँ स्वयं सहायता समूह की ओर से संचालित इंदिरा अम्मा भोजनालय को भी लाभ होगा। यह कवायद सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट रूल्स -2016 के तहत अजैविक कूड़े के संग्रहण के तहत की जा रही है।

You May Also Like