किसानों को मोदी सरकार का नए साल का तोहफा, 12 हज़ार करोड़ जारी, ऐसे मिलेगा लाभ..

Please Share

नई दिल्ली: पीएम नरेंद्र मोदी आज देश के छह करोड़ किसानों को पीएम-किसान सम्मान निधि के तहत दिसंबर महीने की किस्त के रूप में 12 हज़ार करोड़ रुपये जारी कर उन्हें नए साल का तोहफा देंगे। लेकिन पश्चिम बंगाल के किसान इस योजना का लाभ पाने से वंचित रह जाएंगे। क्योंकि वहां के किसान अब तक पीएम-किसान सम्मान निधि योजना से नहीं जुड़ पाए हैं।

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की इस योजना पर आपत्ति के कारण प्रदेश में यह योजना अब तक लागू नहीं हो पाई है। ममता बनर्जी इस योजना की मुखर आलोचक बनी हुई हैं। इसलिए वह अपने राज्य में इसे लागू होने देने के पक्ष में नहीं हैं।

You May Also Like