खटीमा में पहली बार बड़े स्तर पर ब्यूटी कॉन्टेस्ट का आयोजन, छोटे गांव की लड़कियों को मिलेगा मौका…

Please Share

खटीमा: मोनाल मिस उत्तराखण्ड एंड मिसेज उत्तराखण्ड प्रतियोगिता का फिनाले इस बार खटीमा में होने जा रहा है। इस प्रतियोगिता का आयोजन 23 जुलाई को खटीमा के एक निजी रिजॉर्ट में होगा, जिसमें छोटे-छोटे गांव से लड़कियां व महिलाएं प्रतिभाग कर रही हैं। वहीं चार चरणों मे ऑन लाइन आवेदन पर तीस प्रतियोगियों को पहले ही चयनित किया गया है।

मिस उत्तराखण्ड के लिए जहां 17 से 23 वर्ष की लड़कियां प्रतिभाग कर रही है तो वहीं मिसेज उत्तराखण्ड के लिए 24 साल से ऊपर की महिलाओं को प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने के लिए चुना गया है। मोनाल मिस उत्तराखण्ड के जज की भूमिका में मिसेस एशिया साक्षी शर्मा व पिछले साल की मोनाल मिस उत्तराखण्ड नेहा राज होंगी। मोनाल मिस उत्तराखण्ड प्रतियोगिता की डायरेक्टर डॉ. नीता सक्सेना ने बताया कि सीमान्त खटीमा में पहली बार इतने बड़े स्तर पर ब्यूटी कॉन्टेस्ट होने जा रहा है, जिससे उत्तराखण्ड के टैलेंट को लोगों के सामने पेश किया जा सके।

You May Also Like