केरल में भारी बारिश और भूस्खलन से भारी तबाही, अबतक 22 लोगों की मौत

Please Share

केरल: केरल में इन दिनों हो रही भारी बारिश और भूस्खलन ने वहां के लोगों  की मुश्किलें बढ़ी दी है। यहां लगातार हो रही बारिश के कारण गुरुवार को अब तक 20 लोगों की मौत हो गई है। बाढ़ की वजह से यहां कोच्चि साथ ही सेना की टुकड़ी को मदद के लिए भेजा गया है। कोचीन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा लिमिटेड ने पेरियार नदी में बढ़ रहे जलस्तर को देखते हुए हवाई अड्डा क्षेत्र के जलमग्न होने की आशंका के तहत यहां विमानों की लैंडिंग रोक दी गई। सीआईएएल नदी के निकट स्थित है। हालांकि दो घंटे के बाद एयरपोर्ट पर हवाई सेवा फिर से बहाल कर दी गई।

बारिश के कारण कई ट्रेनें भी प्रभावित हुई हैं साथ ही कई जगह रेलवे ट्रैक भी क्षतिग्रस्त हो गया है। बारिश के कारण इडुक्की, कोल्लम और कुछ अन्य जिलों में शैक्षिक संस्थानों में आज छुट्टी कर दी गई है। वहीं चेन्नई से एनडीआरएफ की चार टीमें केरल के लिए रवाना हो चुकी हैं। मुख्यमंत्री पिनारई विजयन ने आपात बैठक बुलाई है। केरल में काफी सालों के बाद इतनी ज्यादा बारिश हुई है। बरसात का आलम यह है कि इडुक्की बांध के फाटक 26 साल के बाद पहली बार खोले गए। भारी बारिश के कारण इदामालयर बांध से आज सुबह करीब 600 क्यूसेक पानी छोड़ा गया जिससे जल स्तर 169.95 मीटर पर पहुंच गया। पानी छोड़े जाने का बाद इडुक्की बांध में आज सुबह आठ बजे तक जल स्तर 2,398 फीट था जो जलाशय के पूर्ण स्तर के मुकाबले 50 फीट अधिक था।

You May Also Like