केंद्रीय मंत्री ने दी टांग तोड़ने की धमकी, वीडियो वायरल

Please Share

पश्चिम बंगाल: केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो ने एक बार फिर विवाद खड़ा कर दिया है। पश्चिम बंगाल के आसनसोल में दिव्यांगों के लिए आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने एक शख्स को ‘टांग तोड़ डालने’ की धमकी दे डाली। दरअसल, बाबुल सुप्रियो को सामाजिक अधिकारिता शिविर में दिव्यांगों के लिए व्हीलचेयर और अन्य उपकरणों के वितरण के लिए आमंत्रित किया गया था। इस दौरान वो एक व्यक्ति से परेशान हो गये और उन्होंने युवक से कहा ‘तुम क्यों चल रहे हो? कृपया बैठ जाओ।’

केंद्रीय मंत्री इतने पर ही नहीं रूके। उन्होंने युवक से कहा ‘क्या हुआ आपको? कोई परेशानी है? मैं आपके एक पैर को तोड़कर व्हीलचेयर दे सकता हूं। इधर आइए।’

उन्होंने अपने सुरक्षाकर्मियों को आदेश भी दे दिया कि अगली बार जब युवक इधर-उधर करे तो उसके पैर तोड़ दीजिए और उसे एक व्हीलचेयर दे दीजिए। उनके इस बयान का वीडियो वायरल हो रहा है।

हालांकि ऐसा पहली बार नहीं है, जब गायक से राजनेता बने बाबुल ने इस तरह का विवादास्पद बयान दिया हो। इससे पहले भी वो कई बार ऐसे बयान दे चुके है जिससे विवाद खड़ा हुआ है। इससे पहले इसी साल मार्च में आसनसोल में ही रामनवमी समारोह के दौरान सांप्रदायिक हिंसा का शिकार हुए इलाकों का दौरा करने गए थे, और वहां उन्होंने प्रदर्शन कर रही भीड़ को ‘खाल खिंचवा देने’ की धमकी दी थी।

You May Also Like