केंद्रीय मंत्री जावड़ेकर पहुंचे एलबीएस अकादमी, कहा: सरकारी स्कूलों में बढ़ी शिक्षा की गुणवत्ता

Please Share

मसूरी: लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासनिक अकादमी, मसूरी में राष्ट्रीय उच्च शिक्षा संसाधन केन्द्र की बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान केन्द्रीय मंत्री प्रकाश जावडेकर ने बैठक में शिरकत की। बैठक में शैक्षिक सुधारों को लेकर विशेषज्ञों के साथ चर्चा की गई।

इस दौरान प्रकाश जावङ़ेकर ने बताया कि, शिक्षा की गुणवत्ता को बढ़ाने को लेकर शिक्षा के सभी बड़े अधिकारियोँ के साथ चिंतन शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें अधिकारियों ने तीन दिन तक मसूरी के एलबीएस अकादमी में चर्चा की। तीन दिन तक चली इस चर्चा के बारे में शुक्रवार को बैठक में बताया गया। इसके अलावा केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि, सरकारी स्कूलों में शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ी है औऱ प्राइवेट स्कूलों के मुकाबले सरकारी स्कूलों का रिजल्ट अच्छा रहा है।

You May Also Like