कैम्पटी पुलिस को मिली बड़ी सफलता, अफीम तस्कर 728 ग्राम अफीम के साथ गिरफ्तार

Please Share

नरेश नौटियाल की रिपोर्ट

मसूरी: कैम्पटी पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हात लगी है। जंहा कोरोना को लेकर पूरा देश लॉक डाउन है, वंही अफीम तस्करों के होंसले बुलंद है। दरअसल मामला थाना कैम्पटी का है। कैम्पटी पुलिस को चेकिंग के दौरान श्रीकोट नैनबाग रोड पर खेराड गाँव के पास एक ब्रिजा कार की तलाशी के दौरान चार लोगों को 728 ग्राम अफीम के साथ गिरफ्तार किया गया है। जिनके ऊपर 8/18 ndps act और धारा 188 ipc और डिजास्टर मेनेजमेंट एक्ट के तहर मुकदमा पंजीक्रत कर जेल भेज दिया गया है। बताया जा रहा है कि ये चारों लोग अफीम को हरियाणा के लेकर जा रहे है।

वंही कोविड 19 के जोनल इंचार्ज रविन्द्र यादव का कहना है कि पुलिस द्वारा सभी सीमाएं सिल की हुई है पर इन लोगों ने विकास नगर तक का मेडिकल पास लिया हुआ था। लेकिन ये लोग किसी इंटीरियर रूट से यंहा आये है।  लेकिन पुलिस पूर्ण रूप चोकस थी और चारों लोगों से 728 ग्राम अफीम बरामद की गई है।

You May Also Like

Leave a Reply