केदारनाथ की पंचमुखी चल विग्रह उत्सव डोली पहुंची उखीमठ, अगले 6 महीने तक यहीं होंगे दर्शन

Please Share

रुद्रप्रयाग: ग्यारहवें ज्योतिर्लिंग भगवान केदारनाथ की पंचमुखी चल विग्रह उत्सव डोली शीतकालीन गद्दी स्थल उखीमठ पहूंच गयी है। विगत रात्रि गुप्तकाशी में रात्रि प्रवास करने के बाद डोली आज सैकड़ो भक्तों के साथ ऊखीमठ पहुँची। जहाँ स्थानीय लोगों ने डोली का भव्य स्वागत किया।  परम्पराओं के अनुसार, रावल ने पंचमुखी बाबा की मूर्ति को विधि-विधान के साथ गद्दी स्थल पर विराजमान किया और अब शीतकाल में बाबा केदार की सभी पूजाएं ऊखीमठ में ही सम्पन होगी। इस दौरान स्थानीय लोगों मे भी खासा उत्साह रहा। जिसकी वजह यह है कि अब अगले 6 महीने तक देश विदेश के श्रद्धालु बाबा के दर्शनों को उखीमठ पहुचेंगे।

You May Also Like