केदारनाथ हाईवे पर बोल्डर गिरने से आठ लोगों की मौत

Please Share

रुद्रप्रयाग: केदारनाथ हाईवे पर देर रात बोल्डर गिरने से दो मोटर साइकिल व एक कार दुर्घटनाग्रस्त होकर खाई में जा गिरी। जिसमें तीन लोगों की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई। जबकि कई लोग अभी तक लापता बताये जा रहे हैं। पुलिस प्रशासन और एसडीआरएफ की टीम सुबह होते फिर रेस्क्यू में जुट गई है। इस दौरान एसडीआरएफ की टीम ने पांच और शव बरामद किए। वहीं पुलिस का कहना है कि मृतकों की संख्या अभी और बढ़ सकती  है।

जानकारी के अनुसार, शनिवार देर रात गौरकुंड हाईवे पर भूस्खलन प्रभावित जोन चंडीकाधार में चट्टान का बड़ा हिस्सा (बोल्डर) टूट गया, जिसकी चपेट में आकर दो मोटर साइकिल पर सवार पांच सवारियां और एक कार गहरी खाई में जा गिरी।

स्थानीय लोगों ने दुर्घटना की सूचना पुलिस और प्रशासन को दी जिसके बाद पुलिस और एसडीआरएफ के जवान मौके पर पहुंचे। तीन गंभीर घायलों को खाई से निकाल एंबुलेंस हेल्पलाइन 108 की मदद से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सोनप्रयाग पहुंचाया गया, लेकिन चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

You May Also Like