केदार बाबा के दर में पारंपरिक ढंग से मनाई गई दिवाली

Please Share

केदारनाथ: जहां एक ओऱ पूरे देश में दिवाली की धूम रही तो वहीं बाबा केदारनाथ में भी दिवाली के त्यौहार को बड़ी धूमधाम से मनाया गया। दिवाली के दिन केदारनाथ में चारों तरफ रौशनी से  जगमगाहट थी। यहं कड़ाके की ठंड और बर्फ के बीच लोगों में दिवाली के त्यौहार को लेकर उत्साह नजर आया। अलग अलग राज्यों से आए लोग स्थानीय लोगों के साथ बेहद खूबसूरती से त्यौहार का जश्न मनाते नजर आए। यहां स्थानीय लोगों ने अपने पारंपरिक वेशभूषा में ढोल की थाप पर नृत्य किया। बाबा केदार के दर पर चारों तरफ दीयों की रौशनी से मंदिर की खूबसूरती निहारने लायक थी। धाम में दीपावली में दीप जलाने के लिये पतंजलि द्वारा घी की व्यवस्थाएं की गई थी और पांच हज़ार दीयों के ज़रिए पूरी केदारपुरी को रोशन किया गया था। यहां मंदिर के आगे खूबसूरत रंगोली के साथ चारों तरफ दीयों की जगमगाहट थी।

वहीं स्थानीय लोगों के साथ बाबा केदार के दर्शन करने आए पर्यटकों ने भी इस पारंपरिक दिवाली का लुत्फ उठाया। यहां बाबा के दर्शन करने आए लोगों ने स्थानीय लोगों के साथ जमकर नृत्य किया। दिवाली के त्यौहार को  बाबा केदार के दर पर बेहद खूबसूरत तरीके से मनाया गया। यहां आए लोगों का कहना है कि वो इस बार दिवाली को बाबा केदार के साथ  मनाने आए थे और जिस तरह से यहां के लोगों ने इस त्यौहार को मनाया है वो बेहद ही खास है। साथ ही स्थानीय लोगों द्वारा बेहद खूबसूरत तरीके से नृत्य पेश किया गया।

You May Also Like