कश्मीरी महिलाओं पर बयान देकर घिरे सीएम खट्टर, विवाद के बाद दी सफाई

Please Share

चंडीगढ़: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर कश्मीरी महिलाओं पर अपने एक बयान को लेकर विवादों में घिर गए हैं। कांग्रेस ने इस पर सवाल उठाए हैं तो बीजेपी नेता व सीएम ने अपने बयान पर सफाई देते हुए एक नया वीडियो जारी कर यह बताते का प्रयास किया कि उनकी बात को गलत तरीके से पेश किया जा रहा है।

बताया जा रहा था कि उन्होंने एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि अनुच्छेद 370 हटने के बाद कश्मीर की महिलाओं से शादी का रास्ता खुल गया है। हालांकि अब मुख्यमंत्री खट्टर ने अपने भाषण का विडियो शेयर करते हुए सफाई दी है।

सीएम खट्टर ने ट्वीट किया, ‘कुछ मीडिया चैनल और न्यूज एजेंसियों के हवाले से एक भ्रामक और तथ्यहीन प्रचार चलाया जा रहा है। जनता से मेरा ईमानदार संवाद हमेशा रहा है इसलिए मेरे बयान का पूरा विडियो मैं सोशल मीडिया के माध्यम से शेयर कर रहा हूं। बेटियां हमारी शान हैं और पूरे देश की बेटियां हमारी बेटियां हैं।’

एक कार्यक्रम के दौरान खट्टर बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम की सफलता की बात कर रहे थे। इसी बीच उन्होंने हरियाणा में लिंगानुपात का जिक्र करते हुए कहा, ‘हमारे मंत्री ओपी धनखड़ कह रहे थे कि हरियाणा में शादी के लिए लड़कियां कम पड़ेंगी, तो बिहार से ले आएंगे। कुछ लोग कह रहे हैं कि अब कश्मीर खुल गया है, वहां से ले आएंगे। मजाक की बातें अलग हैं, मगर हमें समझना होगा कि अगर लिंगानुपात सही होगा तो समाज का संतुलन बना रहेगा।’

You May Also Like