कश्मीर: EU संसद ने दिया पाकिस्तान को झटका, कहा आतंकी चांद से नहीं आते

Please Share

नई दिल्ली:पाकिस्तान को यूरोपीय संसद से तगड़ा झटका लगा है। कश्मीर पर दुष्प्रचार कर अंतरराष्ट्रीय मुद्दा बनाने की कोशिशों में जुटे पाक की यूरोप की संसद (EU) में कई सांसदों ने एक सुर में तीखी आलोचना की है। उन्होंने कहा कि हमें भारत का समर्थन करना चाहिए क्योंकि पाकिस्तान में आतंकियों को संरक्षण मिलता है और वे पड़ोसी देश में हमले करते हैं।

आपको बता दें कि यूरोपीय संसद ने 11 साल में पहली बार कश्मीर के मुद्दे पर चर्चा की और खुले तौर पर भारत का समर्थन किया। इस दौरान आतंकवाद पर पाकिस्तान की निंदा भी की गई। संसद में चर्चा के दौरान पोलैंड के नेता और EU सांसद रिजार्ड जार्नेकी ने कहा कि भारत दुनिया का सबसे महान लोकतंत्र है। हमें भारत के जम्मू-कश्मीर राज्य में होने वाली आतंकी घटनाओं पर गौर करने की जरूरत है। उन्होंने साफ कहा कि ये आतंकी चांद से नहीं आते हैं। वे पड़ोसी देश (पाकिस्तान) से ही आ रहे हैं। ऐसे में हमें भारत को समर्थन देना चाहिए।

गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 खत्म किए जाने के बाद पाक इसे अतंरराष्ट्रीय मंचों पर उठा रहा है लेकिन उसका प्रॉपेगैंडा हर बार नाकाम हो रहा है।

You May Also Like