कर्ज के चलते एक और किसान ने की आत्महत्या, कांग्रेस ने सरकार पर साधा निशाना

Please Share

देहरादून: प्रदेश में एक बार फिर कर्ज के बोझ तले दबे किसान ने आत्महत्या की है। मामला रुद्रप्रयाग जिले का है, जानकारी के मुताबिक, उक्त किसान पर सहकारी साधन समिति का 55 हजार रुपये का ऋण था। ऋण चुकता न करने के चलते किसान ने जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया, जिसके बाद उसकी मौत हो गई।

वहीं मामले में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि, आज किसान ऋण के बोझ से दबा है, जिसके चलते किसान लगातार आत्महत्या कर रहे हैं, लेकिन मुख्यमंत्री कहते हैं कि, आत्महत्या करना प्रदेश में फैशन बन गया है। साथ ही उन्होंने केंद्र सरकार व राज्य सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि, उन्होंने चुनाव के दौरान जो भी वादे किसानों से किये, उन्हें पूरा करे। उन्होंने कहा कि, सरकार किसानों का ऋण माफ़ करे व ब्याज रहित ऋण किसानों को उपलब्ध कराये।

You May Also Like