करगिल में 145 दिन बाद इंटरनेट चालू, कुछ क्षेत्रों में प्रतिबंध अभी भी जारी

Please Share

श्रीनगर: कश्मीर के करगिल जिले में 145 दिन बाद आखिकार शुक्रवार को मोबाइल इंटरनेट सेवा चालू कर दी गई।  करगिल में पिछले 4 महीनों में कोई अप्रिय घटना नहीं घटी। स्थिति सामान्य होने के कारण बैन हटा लिया गया है। यहां ब्रॉडबैंड सेवा पहले ही शुरू कर दी गई थी। हालांकि, घाटी के कुछ हिस्सों में अभी भी प्रतिबंध जारी है।

बता दें कि, 5 अगस्त को जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 निष्प्रभावी होने के बाद इंटरेनट सेवाएं प्रतिबंधित कर दी गई थी और जम्मू-कश्मीर को दो केंद्र शासित प्रदेशों में बांट दिया गया था। सुप्रीम कोर्ट ने 30 सितंबर को जम्मू कश्मीर में इंटरनेट और लैंडलाइन पर लगी पाबंदी के मामले में केंद्र सरकार को नोटिस जारी किया था। कोर्ट ने सरकार से तत्काल प्रभाव से जम्मू कश्मीर के सभी मेडिकल कालेज और हॉस्पिटल में इंटरनेट सेवा और लैंडलाइन सेवा चालू करने के निर्देश दिए थे।

You May Also Like