विश्व और उत्तराखंड राज्य की शांति के लिए निकाली कलश यात्रा

Please Share

रुदप्रयाग : विश्व शांति व उत्तराखंड राज्य के शहीदों की आत्मा की शांति के उद्देश्य से अगस्त्यमुनि में बृहद श्रीमद भागवत कथा का बीते गुरूवार को शुभारंभ हो गया है। अगस्त्यमुनि में आयोजित इस महाअनुष्ठान का शुभारंभ 151 जल कलश यात्रा के साथ हुआ। मंदाकिनी नदी के पवित्र जल से सैकडों की संख्या में महिलाओं व पुरुषों ने जल कलश यात्रा में प्रतिभाग किया। अगस्त्यऋिषि मंदिर होते हुए कलश यात्रा आयोजन स्थल पर पहुंची जहां इस अनुष्ठान के आयोजक विश्व हिन्दू परिषद के कार्यकर्ताओं ने यात्रा का भव्य स्वागत किया। आयोजन स्थल पर पहले तो राज्य के शहीदों के चित्रों पर माल्यार्पण कर उन्हें याद किया और फिर साध्वी व कथा की ब्यास कान्हां जी को ब्यासपीठ की गद्दी सौंपी गयी। इस दौरान भव्य भजन प्रस्तुत किये गये जिसपर स्थानीय लोग जमकर नाचे भी व भक्तिमय कथा का श्रवण भी किया। कथा में जनपदभर से श्रोता व भक्त पहुंच गए हैं वहीं ब्यास साध्वी कान्हां जी ने कहा कि शहीदों की आत्मा की शांति के लिए यह महादुष्ठान किया जा रहा है।

You May Also Like

Leave a Reply