सचिवालय की बिल्डिंग से हटा जम्मू-कश्मीर का झंडा, अब सिर्फ तिरंगा

Please Share

श्रीनगर: जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद जम्मू-कश्मीर के अलग झंडे की मान्यता भी समाप्त हो गई। इसी क्रम में श्रीनगर स्थित राज्य सचिवालय की बिल्डिंग से जम्मू-कश्मीर का झंडा हटा दिया गया है। इससे पहले अनुच्छेद 370 हटने के बाद भी कुछ दिनों पहले तक दोनों झंडे लगे हुए थे।

जानकारी के मुताबिक, अब राज्य सरकार से जुड़ी सभी इमारतों पर सिर्फ तिरंगा ही लगाया जाएगा। गौरतलब है कि अनुच्छेद 370 के प्रावधानों को हटाने के चलते भारतीय दंड संहिता और भारत का पूरा संविधान जम्मू-कश्मीर पर भी लागू हो गया है।

You May Also Like