जम्मू-कश्मीर में राज्यपाल शासन लागू, राष्ट्रपति ने दी मंजूरी

Please Share

नई दिल्‍ली: जम्मू-कश्मीर में राजनीतिक गतिरोध को खत्‍म करते राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने राज्यपाल शासन को मंजूरी दे दी है। बता दें कि,  भाजपा ने मंगलवार को महबूबा मुफ्ती सरकार से अपना समर्थन वापस ले लिया था। इसके बाद सदन में बहुमत खो चुकी महबूबा मुफ्ती ने अपना इस्तीफा राज्यपाल एनएन वोहरा को सौंप दिया था।

गौरतलब है कि, राज्य में 1977 के बाद आठवीं बार और पिछले 10 सालों में चौथी बार राज्यपाल शासन को हरी झंडी मिली है। राजनीति गतिरोध के कारण राज्यपाल ने राष्ट्रपति को अपनी रिपोर्ट भेजते हुए राज्य संविधान के अनुच्छेद 92 के तहत राज्यपाल शासन लागू करने की सिफारिश की।

You May Also Like