बागेश्वर: जिला अस्पताल में तीन युवकों ने जमकर किया हंगामा, शराब के नशे में की तोड़फोड़

Please Share

रिपोर्ट – नरेन्द्र बिस्ट

बागेश्वर: शराब के नशे में धुत तीन युवकों ने बागेश्वर जिला अस्पताल में जमकर हंगामा किया। उन्होंने इमरजेंसी ड्यूटी में तैनात महिला चिकित्सक के साथ भी अभद्रता की। अस्पताल प्रशासन ने इसकी सूचना पुलिस को दी। कोतवाली पुलिस ने तीनों युवकों को हिरासत में ले लिया है। डॉक्टर की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

देर रात अमसरकोट में कुछ युवकों के बीच लड़ाई झगड़ा हुआ। जिसमें प्रकाश 25 साल पुत्र प्रताप निवासी कपकोट सहित दो लोगों के सिर में चोट आ गई। उसे लेकर चार-पांच युवक जिला अस्पताल पहुंचे। वहां इलाज के दौरान इन युवकों ने ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर गुंजन के साथ अभद्रता की, और इमरजेंसी वार्ड में भी तोड़फोड़ की। हंगामा बढ़ता देख अस्पताल प्रशासन ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर तीनों को हिरासत में ले लिया। डॉक्टर गुंजन ने बताया कि रात को तीन युवक नशे की हालत में अस्पताल पहुंचे। जिन्हें चोट लगी हुई थी। एक युवक का उपचार करने के बाद दूसरे को पट्टी बांधी जा रही थी। इस दौरान उसने अभद्रता शुरु कर दी। युवक ने पट्टी को खोल दिया और गाली गलौज करने लगा। साथ ही अन्य कर्मचारियों के साथ हाथापाई पर उतारू हो गए। इस दौरान युवकों ने अस्पताल के कमरे में रखा सामान भी फेंकना शुरु कर दिया। वह गाली देते हुए तोड़फोड़ करने लगे। इधर कोतवाल टीआर वर्मा ने बताया कि अस्पताल से सूचना मिलते ही हंगामा काटने और महिला डॉक्टर से अभद्रता के मामले में तीन युवकों को हिरासत में लिया गया है। इधर मामले की गंभीरता को देखते हुए एसडीएम सदर राकेश चंद्र तिवारी भी मौके पर पहुंचे।

You May Also Like