जम्मू-कश्मीर में सरकारी कर्मचारियों का गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल होना अनिवार्य

Please Share

जम्मू-कश्मीर: जम्मू-कश्मीर में गणतंत्र दिवस को लेकर राज्य के सरकारी कर्मचारियों और अधिकारियों को एक आदेश जारी किया है। आदेश के मुताबिक, गणतंत्र दिवस के मौके पर श्रीनगर के शेर-ए-कश्मीर स्टेडियम में आयोजित समारोह में हिस्सा लेना जरूरी होगा। यह आदेश डिप्टी सेक्रेटरी चंद्र प्रकाश की ओर से जारी किया गया है। इसमें आगे लिखा गया है- राज्य सरकार के प्रशासनिक सचिव, विभाग के मुखिया, प्रबंध निदेशक और सार्वजनिक उमक्रम के कार्यकारी प्रमुख यह सुनिश्चित करें की उनके अधीन काम करने वाले कर्मचारी भी समारोह में पहुंचें।

साथ ही इस आदेश में यह भी कहा गया है कि अगर कोई सरकारी कर्मचारी समारोह में हिस्सा नहीं लेता है तो उसे सरकार के कर्तव्यों का उल्लघंन माना जाएगा। यह आदेश उन कर्मचारियों या अधिकारियों के लिए है जो गणतंत्र दिवस के मौके पर श्रीनगर में मौजूद रहेंगे।

बता दें कि हर साल गणतंत्र दिवस के मौके पर श्रीनगर के शेर-ए-कश्मीर स्टेडियम में समारोह आयोजित किया जाता है। इस बार इस समारोह को लेकर एक अधिसूचना जारी करते हुए कहा गया है कि सभी प्रशासनिक सचिवों, विभागों के प्रमुखों, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारियों की जिम्मेदारी है कि वे सुनिश्चित करें कि जो अधिकारी जम्मू-कश्मीर में तैनात हैं वो गणतंत्र दिवस समारोह में हिस्सा लें। हालांकि, इस अधिसूचना में इस बात का जिक्र नहीं किया गया है कि अगर जिस अधिकारी ने हिस्सा नहीं लिया उसके खिलाफ क्या कार्रवाई की जाएगी।

You May Also Like