जल्द ही नये स्वरूप मे नजर आयेगा प्रसिद्ध बागनाथ मंदिर, मिली डेढ़ करोड़ की मंजूरी

Please Share

बागेश्वर: कुमाउं की काशी के नाम से विख्यात  बागेश्वर का प्रसिद्ध बागनाथ मन्दिर  जल्द ही नये स्वरूप मे नजर आयेगा। उतराखंड सरकार ने मन्दिर के सौन्दर्यकरण के लिये डेढ करोड़ रूपये की मंजूरी दी है। मंदिर के सौन्दर्यकरण के बारे में जानकारी देते हुए जिलाधिकारी ने बताया कि पुरात्व विभाग के प्रस्ताव के आधार पर सुबे के मुख्यमंत्री ने मंजूरी दे दी है। और जल्द ही पर्यटको के लिये बागनाथ मन्दिर को भव्य और खुबसूरत बनाने की ओर कार्य शुरू कर दिया जायेगा।

बता दें कि बागनाथ मंदिर, भारत के उत्तराखंड के बागेश्वर जिले में सरयु और गोमती नदियों के संगम पर बागेश्वर शहर में स्थित है।  बागनाथ मंदिर भगवान शिव को पूणतः समर्पित है। बागनाथ मंदिर सभी आकारों की घंटी है जिसमें प्रभावशाली नक्काशी की गई है। यह बागेश्वर जिले का सबसे प्रसिद्ध मंदिर है। इस मंदिर में शिवरात्रि के अवसर पर भक्तों की बहुत बढ़ी संख्या भगवान शिव के दर्शन के लिए आते है।

You May Also Like