पिथौरागढ़ में पेयजल की समस्या, भाजपा कार्यकर्ताओं ने डीएम को सौंपा ज्ञापन

Please Share

पिथौरागढ़: जिले में पिछले कुछ समय से हो रही पेयजल की किल्लत अब जल्द ही दूर हो सकती है। दरअसल, आवलाघाट पाइप लाइन योजना में पाइप फिटिंग के दौरान किसी व्यक्ति द्वारा पाइप में कूड़ा, पत्थर डाले गए थे, जिस कारण जिले में पानी की सप्लाई नहीं हो पा रही थी।

इस दौरान शहर में पेयजल आपूर्ति की समस्या बनी हुई थी। मामले को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं ने डीएम को ज्ञापन सौंप आरोपी के खिलाफ सख्त कार्यवाही की मांग की। वहीं जिलाधिकारी रविशंकर ने इस मामले का संज्ञान में लेते हुए एडीएम की अध्यक्षता में एक जांच कमेटी का गठन करने का ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि, मामले की जांच की जाएगी और जो भी मामले में आरोपी पाया जाएगा, उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी।

You May Also Like