उत्तराखंड: जब तहसीलदार ने किया ,डीएफओ का सरकारी वाहन कुर्क…

Please Share

रामनगर:  बकाया न चुकाने पर डीएफओ रामनगर का वाहन तहसीलदार ने कुर्क कर लिया। कार्रवाई तहसीलदार पूनम पंत ने डीएफओ, रामनगर का राजकीय वाहन कुर्क करते हुये उसे तहसील में जमा करवा लिया है। जानकारी के अनुसार वन विभाग ने वर्ष 2015 से 1लाख 63 हजार रुपये के श्रम देयकों की वसूली के लिए कई बार डीएफओ रामनगर को लिखा था। लेकिन उन्होंने यह राशि जमा नहीं करवाई। जिसके बाद आज राजस्व विभाग की टीम ने आज डीएफओ वन प्रभाग रामनगर का राजकीय वाहन कुर्क कर तहसील परिसद में खड़ा कर दिया। तहसीलदार पूनम पंत ने बताया कि बकाया वूसली हो जाने के बाद यह वाहन वन विभाग को उपलब्ध करा दिया जाएगा।

You May Also Like

Leave a Reply