जम्मू-कश्मीर में 2G इंटरनेट सेवाएं शुरू, जारी रहेगी सोशल साइट्स पर पाबंदी

Please Share

जम्मू कश्मीर: अनुच्छेद 370 को हटाये जाने के बाद से ही लगातार प्रतिबंधों का सामना कर रहे जम्मू-कश्मीर के लोगों को अब धीरे-धीरे राहत मिल रही है। जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने कुछ दिन पहले जम्मू-कश्मीर के कुछ हिस्सों में मोबाइल इंटरनेट को चालू करने की अनुमति दी थी। इसके बाद प्रशासन ने शनिवार से पोस्टपेड और प्रीपेड सेवाएं इस्तेमाल करने वाले मोबाइल धारकों के लिए 2G इंटरनेट सेवाओं को बहाल कर दिया है। लेकिन इसमें शर्त यह लगाई गई है कि वे सरकार के द्वारा अधिकृत की गईं 301 सुरक्षित वेबसाइट्स को ही एक्सेस कर पायेंगे। जम्मू कश्मीर प्रशासन के गृह विभाग की एक अधिसूचना के मुताबिक, मोबाइल फोन पर 2G स्पीड के साथ इंटरनेट सुविधा 25 जनवरी से शुरू हो गई है। सोशल मीडिया साइट्स तक घाटी के लोगों की पहुंच नहीं होगी और तय वेबसाइट्स तक ही उनकी पहुंच हो सकेगी। जिन साइट्स को मंजूरी दी गई है, उनमें सर्च इंजन और बैंकिंग, शिक्षा, समाचार, यात्रा, सुविधाएं और रोजगार से संबंधित हैं।

You May Also Like