ITBP जवानों के बीच आपस में गोलीबारी, 6 की मौत और दो घायल, इन राज्यों से थे जवान..

Please Share

छत्तीसगढ़: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित नारायणपुर जिले के धौड़ाई पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत कड़ेनार गांव में स्थित भारत-तिब्बत सीमा पुलिस बल (आईटीबीपी) की 45वीं बटालियन के शिविर में जवान मसुदुल रहमान ने अचानक गोलीबारी शुरू कर दी। जिसमें कुल छह जवानों की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए। इसमें हमला करने वाला जवान भी शामिल है। हालांकि पुलिस अधिकारियों ने कहा कि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि हमलावर जवान ने आत्महत्या की या जवाबी कार्रवाई में उसकी मौत हुई है।

मृत जवानों में दो हवलदार और 4 सिपाही शामिल हैं। गंभीर रूप से घायल दोनों जवानों को उपचार के लिए चॉपर की मदद से राजधानी रायपुर के अस्पताल ले जाया गया।

घटना में मारे गए जवानों में हेड कॉन्स्टेबल महेंद्र सिंह, निवासी ग्राम संदियार, जिला बिलासपुर हिमाचल प्रदेश। हेड कॉन्स्टेबल दलजीत सिंह, निवासी ग्राम जागपुर, जिला लुधियाना, पंजाब। कॉन्स्टेबल मसुदुल रहमान, निवासी ग्राम बिलकुमरी, जिला नदिया, पश्चिम बंगाल। कॉन्स्टेबल सुरजीत सरकार, निवासी ग्राम नॉर्थ श्रीरामपुर, जिला बर्दवान, पश्चिम बंगाल। कॉन्स्टेबल बिश्वरूप महतो, निवासी ग्राम खुरमुरा, जिला पुरुलिया, पश्चिम बंगाल और कॉन्स्टेबल बिजेस, निवासी ग्राम इरावाट्टोर, जिला कोझिकोड, केरल शामिल हैं।

You May Also Like