उत्तराखंड: इस वजह से निर्वाचन आयोग ने पांच अधिकारियों को किया सम्मानित

Please Share
 बागेश्वर: लोकसभा चुनाव 2019 में बेहतर रणनीति और पूरी प्रक्रिया को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिये जिले के पांच अधिकारियों को निर्वाचन आयोग ने राज्य पुरस्कार से सम्मानित किया है। जिलाधिकारी ने कहा कि सम्मान सभी की मेहनत के लिये दिया गया है। उन्हेांने अधिकारियों को इसके लिये बधाई दी।

लोकसभा चुनाव2019 में कुशल रणनीति और शांतिपूर्ण तरीके से सारी प्रक्रिया को संपन्न कराने के लिये चुनाव आयोग ने बागेश्वर की जिला निर्वाचन अधिकारी रंजना राजगुरू सहित चार अन्य अधिकारियों के कार्यों की सराहना की है। नोडल अधिकारी राहुल गोयल, एसडीएम कांडा योगेन्द्र सिंह, नोडल अधिकारी प्रशिक्षण केएन तिवारी, नोडल अधिकारी आईटी भावेश जगरिया को बेहतर कार्यों के लिये सम्मानित किया। डीएम ने अधिकारियों के कार्यों की सराहना करते हुये कहा कि सम्मान मिलने से जिम्मेदारियां के साथ लोगों की अपेक्षायें भी बढ़ जाती है। उन्होंने उम्मीद जताई कि आने वाले समय में अन्य अधिकारी भी मेहनत और लगन से काम करेंगे।

You May Also Like