इस साल गणतंत्र दिवस पर नहीं देखेगी बंगाल की झांकी, मित्रा बोले- यहाँ झांकी रद्द, वहां NRC और CAA रद्द

Please Share

नई दिल्ली: इस साल गणतंत्र दिवस की परेड में पश्चिम बंगाल की झांकी नज़र नहीं आएगी। पश्चिम बंगाल की झांकी के प्रस्ताव को चयन करने वाली एक्सपर्ट कमेटी ने ख़ारिज कर दिया है। इस बार केंद्र ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 16 और केंद्रीय मंत्रालयों की छह झांकियों के प्रस्ताव स्वीकार किए हैं। कुल 56 झांकियों के प्रस्तावों में से इन्हें चुना गया है।

नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी को लेकर पश्चिम बंगाल की ममता सरकार और केंद्र एक दूसरे के आमने-सामने है। ऐसे में झांकी का प्रस्ताव ख़ारिज करने से बात और बढ़ सकती है।

वहीँ इस पर टीएमसी नेता मदन मित्रा ने कहा कि, यह बंगाल के लिए नया नहीं है। दिल्ली को बंगाल से डर लगता है। वे दिल्ली में बंगाल की झांकी रद्द कर सकते हैं, बंगाल में NRC और CAA को बंगाल रद्द कर देगा।

You May Also Like