इस अस्पताल में दो दिनों में 10 बच्चों की मौत, अब तक 100 बच्चों की मौत

Please Share

कोटा: राजस्थान में कोटा के जेके लोन अस्पताल में बच्चों की मौत का सिलसिला जारी है। यहाँ करीब 100 बच्चों की मौत होने की बात सामने आई। इनमें भी पिछले दो दिनों 30 और 31 दिसंबर को 10 बच्चों की मौत होना शामिल है। वहीं कोटा में बच्चों की मौत के मामले को लेकर राजस्थान से लेकर दिल्ली तक बवाल मचा हुआ है। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि कोटा के जेके लोन अस्पताल में बीमार शिशुओं की मौक पर सरकार संवेदनशील है। इस पर राजनीति नहीं होनी चाहिए।

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को भी कोटा मुद्दे (शिशु मृत्यु) पर सीएम (राजस्थान) ने एक विस्तृत रिपोर्ट भेजी है।

कोटा के अस्पताल में बच्चों की मौत पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने कहा कि मैंने राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत को पत्र लिखकर उनसे इस मामले को देखने का अनुरोध किया है। हमने अपनी तरफ से हर तरह के सहयोग का आश्वासन दिया है। पिछले कुछ वर्षों की तुलना में इस बार मौतों की संख्या निश्चित रूप से अधिक है।

You May Also Like