इस ऑलराउंडर को पहले टी20 में मिलेगा मौका, रोहित शर्मा ने दिया संकेत

Please Share

नई दिल्ली: बांग्लादेश के खिलाफ खेले जाने वाले पहले टी 20 मुकाबले से पहले टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने इस बात के संकेत दिए कि इस मैच के जरिए मुंबई के ऑलराउंडर शिवम दूबे टी 20 क्रिकेट में डेब्यू कर सकते हैं। उन्होने शिवम दूबे और संजू सैमसन की खूब तारीफ की। उन्होंने कहा कि इन दोनों में से कोई एक प्लेइंग इलेवन में दिख सकता है।

वहीं उन्होंने जिस तरह से रिषभ पंत के बारे में बात की उससे यही लगा कि टीम में उनकी जगह पक्की है। रोहित शर्मा ने कहा कि संजू  और शिवम शानदार खिलाड़ी हैं और इनमें से कोई एक जरूर टीम का हिस्सा होगा।

दोनों में कोई एक प्लेइंग इलेवन में जरूर होगा। हालांकि टीम में जगह बनाने के लिए सबके पास मौका है और कोई भी किसी भी वक्त प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है।

 विराट की जगह रोहित टीम की कप्तानी करेंगे और उन्होंने रिषभ के बारे में संकेत दे दिए कि वो प्लेइंग इलेवन में होंगे। इसका ये मतलब है कि संजू सैमसन को अभी इंतजार करना पड़ेगा।

You May Also Like