इंडो-नेपाल बॉर्डर से भाग रहे इजराइली युवक को एसएसबी और इमीग्रेशन ने पकड़ा

Please Share

चम्पावत: बनबसा स्थित इंडो नेपाल बॉर्डर पार कर रहे एक इजराइली नागरिक को एसएसबी व इमीग्रेशन ने जांच के दौरान संदेह होने पर पकड़ लिया। पूछताछ में पता चला कि वह 2011 में भारत आया था। उसका पासपोर्ट तो ठीक था लेकिन उसका वीजा खत्म हो गया था। इजराइली युवक गोवा के अंजना थाना क्षेत्र में एक महिला को चाकू मारकर भागा हुआ था। गोवा पुलिस ने युवक के खिलाफ आइपीसी की धारा 326, 34 के तहत मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने युवक के खिलाफ फारनरर्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर रही है। वहीं गोवा पुलिस को भी इसकी सूचना दे दी है।
मंगलवार देर शाम बॉर्डर पर दो विदेशी युवक बॉर्डर पार कर नेपाल जा रहे थे। इमीग्रेशन चेक पोस्ट पर दोनों विदेशी नागरिकों के न जाने पर शक होने पर एसएसबी ने उन्हें रोक लिया। उनकी जांच की तो अमेरिकी नागरिक अपने कागजात दिखाकर चला गया लेकिन इजराइली नागरिक फंस गया। इसका नाम मॉनिब बैनिन 44 वर्ष है। इससे पूछताछ में उसने बताया कि 2011 में सीबीआइ इसे टीएलपी (ट्रेंपरेरी लैंडिंग परमिट) पर तीन दिन के लिए पेरू से मुंबई एयरपोर्ट पर लाई थी। वह ड्रग्स मामले में वांछित था। यह गोवा के पणजी में भी पांच माह जेल में रहा। बाद में सीबीआइ ने इसे दोषमुक्त कर दिया। यह तभी से भारत में रह रहा था। बीती 25 अप्रैल को इसने गोवा के अंजना थाना क्षेत्र में अपने दो और साथियों के साथ एक महिला को चाकू मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया था। जिसमें पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर इसकी तलाश शुरू कर दी थी। वह नेपाल भागने की फिराक में था मगर एसएसबी ने इसे धर दबोचा।

You May Also Like