पिथौरागढ़ जिले में लगातार बारिश व भूस्खलन से ग्रामीण क्षेत्रों में दहशत का माहौल

Please Share

दीपक जोशी की रिपोर्ट;

पिथौरागढ़: पिथौरागढ़ जनपद के थल ग्राम सभा के तोक ऊणीसिरतोली व मोडोली तोक व बटगाढा ग्रांम में भारी बारिश ने जमकर बरपाया कहर। वहीं ऊणीसिरतोली निवासी ग्रामीण किसान गंगा सिंह कार्की ने बताया कि दिनाक 12.08.2020  की  सुबह 10 बजे उनके 25 नाली भूमि एक बड़ा भूभाग बारिश के कारण दरक गया। जब गंगा सिंह कार्की घर मे बैठे थे, तभी उनके भाई मोहन सिंह ने एक आवाज सुनी कि चारों तरह से जमीन खिसकने लगा और उन्होंने आवाज लगाकर बुर्जुग माता पिता, पत्नी और दो बच्चों सहित भाई के बच्चों के साथ बहु को जल्दी बाहर बुलाकर ऊपर की ओर ले गए। उनके पशु जिसमे 4 भैस, 4 बैल, 15 बकरिया, 1 गाय, एक बछडा शामिल थे, उनको भी सुरक्षित निकाला गया है।

ग्रामीण गंगा सिंह ने बताया कि जब यह घटना हुई, तब सभी गांव वाले आए और बच्चों, परिवार समेत गाय, बकरी को ले जाने मे कामयाब रहे। बाकी 4 मवेशी जो वहीं फंसी थे, उन्हें भी किसी तरह सुरक्षित बचा लिया गया।

राहत एंव बचाव में ग्रामीण खड़क सिंह, नरेन्द्र सिंह, उत्तम सिंह, शेर सिंह, मान सिंह, हयात सिंह, मुन्नी देवी, चम्पा देवी सहित कई ग्रामीण थे। मोके पर ग्राम प्रधान सुरेंद्र राम द्वारा प्रशासन को फोन कर यह जानकारी दी गयी। वहीं इस धटना की जानकारी सभी क्षेत्रीय लोगों को दूरभाष से दी गई। साथ ही यह क्षेत्र मुख्य सडक़ मार्ग से 8 किलोमीटर की दूरी पर है। उक्त आपदा एवं भूस्खलन की प्राथमिक सूचना प्रसासन को मुहैया करा दी गई है।

You May Also Like

Leave a Reply