IMA की पासिंग आउट परेड हुई शुरू, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने परेड की ली सलामी

Please Share

देहरादून: IMA की पासिंग आउट परेड हुई शुर। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने परेड में की शिरकत, केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने परेड का किया निरिक्षण। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने बतौर रिव्यूइंग अफसर परेड की ली सलामी। पासिंग आउट परेड में इस बार उत्तराखंड राज्य के 19 युवा जेंटलमैन कैडेट पास आउट होकर भारतीय सेना में बतौर ऑफिसर शामिल होंगे।306 जैंटेलमेन कैडेट बनेंगे भारतीय सेना का हिस्सा देवभूमि के जांबाजों का जोश भी दिखेगा पीओपी में उत्तराखंड के युवाओं में देशभक्ति का जज्बा कूट-कूट कर भरा हुआ है। हर छह महीने बाद होने वाली भारतीय सैन्य अकादमी की पासिंग आउट परेड में इसकी झलक देखने को मिलती है। लेकिन पीओपी में पहाड़ का जोश खूब हिलोर मारता है। आइएमए से कुल पासआउट होने वाले 306 भारतीय कैडेटों में राज्य के सहयोग का स्तर 19 कैडेटों के साथ छह प्रतिशत से ऊपर है। इस बार की पासिंग आउट परेड में सबसे अधिक सैन्य अफसर उत्तर प्रदेश से निकलेंगे. उत्तर प्रदेश मूल के इस बार 56 कैडेट पास आउट होकर सेना में अधिकारी बनेंगे.

राज्यवार आंकड़ा

प्रदेश-कैडेट
उत्तरप्रदेश-56
हरियाणा-39
बिहार-24
राजस्थान-21
उत्तराखंड-19
हिमाचल प्रदेश-18
महाराष्ट्र-19
दिल्ली-16
पंजाब-11
मध्य-प्रदेश-10
केरल-10
तमिलनाडु-09
जम्मू-कश्मीर-06
कर्नाटक-07
पश्चिम बंगाल-06
आंध्र प्रदेश-06
तेलंगाना-05
मणिपुर-04
झारखंड-04
चंडीगढ़-04
गुजरात-04
असम-02
उड़ीसा-01
मिजोरम-01
सिक्किम-01
(दो कैडेट नेपाल के…

You May Also Like