डॉक्टर पर लगा इलाज के दौरान महिला की किडनी निकालने का आरोप, जांच जारी..

Please Share

रानीखेत: क्षेत्र के एक निजि चिकित्सालय एमएन हास्पिटल पर एक महिला मरीज खष्टी देवी के पति खीम सिंह ग्राम नैणी कुवॉली द्वारा एसपी अल्मोडा को एक शिकायत के द्वारा सूचित किया गया कि, पूर्व में उसकी पत्नी के ऑपरेशन के समय किडनी निकाल दी गई है। पुलिस उपाधीक्षक बीर सिंह जांच अधिकारी द्वारा बताया गया कि, उन्हे जांच में मिले लिखित सबूतों के आधार पर डॉक्टर ने किडनी में ट्यूमर पाया। मरीज का एपेन्डिक्स के ऑपरेशन के लिये पेट खोले जाने पर पाया कि, तुरन्त किडनी का निकाला जाना जरुरी है, तो मरीज के रिश्तेदार की सहमति से किडनी निकाली गई। जो मरीज के पति को वाईएपसी कराने के लिये उसे ही दे दी गई।

वहीं चिकित्सक ओपीएल श्रीवास्तव ने पत्रकारों को बताया कि, यह किडनी खराब हो चुकी थी। किडनी के ब्लॉक अभी भी लखनऊ लैब में सुरक्षित हैं। मरीज को बचाने के लिये किडनी निकालनी पड़ी। उनकी डिस्चार्ज सीट पर भी यह सब अंकित है। अब मामले में फिलहाल पुलिस जांच जारी है। चिकित्सकों का एक जांच पैनल भी जांच के लिये बनाया गया है।

You May Also Like