राज्य सरकार को चेतावनी, मांगे नहीं मानी गई तो अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहे सरकार

Please Share

बागेश्वर: प्रमोशन में आरक्षण के खिलाफ जनरल व ओबीसी कर्मियों ने विकास भवन परिसर में आपातकालीन कार्य सहित बेमियादी हड़ताल पर चले गए। आंदोलन सथल पर पहुंचकर हड़ताली कर्मियों ने प्रदेश सराकर के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। सरकार से सुप्रीम कोर्ट के आदेशों का पालन करने की मांग की। विकास भवन परिसर में विभिन्न विभागों के कर्मचारी पहुंचे जहां जनरल ओबीसी इंप्लाइज एसोसिएशन के बैनर तले उग्र आंदोलन किया गया। 

उन्होंने कहा की पदोन्नति में आरक्षण व्यवस्था खत्म करने की मांग को लेकर वे लंबे समय से आंदोलित हैं। लेकिन राज्य सरकार के कानो तले जू तक नहीं रेग रही है। सुप्रीम कोर्ट और हाई कोर्ट के आदेश का पालन  राज्य सरकार जल्द करें। 

वे अपनी मांगों को मनवाकर  ही दम लेंगे। राज्य सरकार को चेताया कि यदि उनकी मांगों को दरकिनार किया तो वे इसका अंजाम भुगतने के लिए भी तैयार रहें चाहे राज्य सरकार एस्मा लगाए। जब तक उनकी मांगों का शासनादेश जारी नहीं हो जाता वे चुप नहीं बैठेंगे।

You May Also Like

Leave a Reply