अतिक्रमण पर हाईकोर्ट के सख्त आदेश, चला प्रशासन का पीला पंजा

Please Share

खटीमा: खटीमा से होकर गुजरने वाले टू लेन हाइवे के निर्माण में बाधा बन रहे अवैध अतिक्रमण पर हाईकोर्ट ने सख्त रुख अपनाया है। कोर्ट के आदेश के बाद आखिरकार सरकारी जेसीबी ने गरज अतिक्रमण को ध्वस्त करने का काम शुरू कर दिया  है। खटीमा उपजिलाधिकारी विजय नाथ शुक्ल के नेतृत्व में प्रशासनिक अमले ने शनिवार को खटीमा के मुख्य बाजार में सड़क किनारे हुए अवैध अतिक्रमण को हटाना शुरू कर दिया है।

वहीं प्रशासन की इस कार्यवाही से जहाँ अतिक्रमणकारी व्यापारियों में हड़कंप मच गया, तो वहीं इस दौरान कई व्यापारी एसडीएम से जिरह करते भी नजर आए। इसके बावजूद भी नगर से अतिक्रमण हटाने का अभियान जारी रखा गया है। बता दें कि अतिक्रमण हटाये जाने के लिए हाईकोर्ट ने प्रशासन को 18 जून तक का समय दिया है। साथ ही अतिक्रमण पर कार्यवाही की रिपोर्ट प्रस्तुत करने के आदेश दिए हैं, जिसके तहत प्रशासन ने खटीमा में अतिक्रमण पर कार्यवाही शुरू की है।

You May Also Like