हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट के जजों की रिटायरमेंट उम्र बढ़ाने पर विचार कर रही केन्द्र सरकार

Please Share

देहरादून: केंद्र सरकार हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट में तैनात जजों के रिटायरमेंट की उम्र बढ़ाने पर विचार कर रही है। मिली जानकारी के मुताबिक, सरकार सुप्रीम कोर्ट के जजों के रिटायरमेंट की उम्र 65 साल से बढ़ा कर 67 साल, जबकि हाईकोर्ट के जजों की रिटायरमेंट की उम्र 62 साल से बढ़ा कर 64 करने पर विचार कर रही है।

जानकारी के मुताबिक, केंद्र सरकार बुधवार से शुरू हुए संसद के मॉनसून सत्र में संसोधन विधेयक पेश कर सकती है। सरकार इसमें उच्चतर अदालतों में जजों की भारी कमी का हवाला दे सकती है। गौरतलब है कि उच्चतर अदालतों में जजों की कमी को देखते हुए एक संसदीय समिति ने सरकार से सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट के जजों की रिटायरमेंट उम्र बढ़ाने का अनुरोध किया था।

You May Also Like