हाईकोर्ट में सुनवाई के बाद छलका हरदा का दर्द, बोले- मेरे भाग्य में जीवन भर की कमाई न्याय पाने की आशा में समर्पित करना है

Please Share

देहरादून: उत्तराखंड हाईकोर्ट में आज फिर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत से जुड़े स्टिंग मामले की सुनवाई हुई। कोर्ट ने मामले की अगली सुनवाई सात जनवरी तय की है। वहीँ आज की सुनवाई के बाद हरीश रावत ने फेसबुक पर एक भावनात्मक पोस्ट लिखी।

उन्होंने कहा कि, “नैनीताल हाईकोर्ट में आज हमारी पिटीसन की सुनवाई की नई तारीख 7 जनवरी को निर्धारित हुई है। हर नई तारीख के साथ सर पर एक हतोड़ा सा पड़ता है। जीवन भर कुछ कमाने के बाद व्यक्ति अपने बुढ़ापे में ऐसा आशीयाना बनाता है, जहां वह अपना ईलाज करवा सके, जहां उसकी देख-रेख हो सके और अपने जीवन के बाकी बचे हुये वर्षों का गुजर-बसर कर सके। लगता है, मेरे भाग्य में जो कुछ है भी मेरे पास, वह सब न्याय पाने की आशा में समर्पित करना है, ऊॅ न्याय देवताय नमः कहना है। शायद मुझे राजनैतिक व शारारिक रूप से बर्बाद करने वाले यह जानते हैं कि इसका एक ही तरीका है, हरीश रावत को आर्थिक रूप से बर्बाद कर दो। खैर कुछ गलतियां की होंगी कभी जीवन में, परिणाम तो भुगतना ही पड़ेगा।“

You May Also Like