हरदा ने कहा चुनाव में व्यक्तिगत आरोप लगाने से परहेज करेंगे

Please Share

नैनीताल: टिकट फाइनल होने के बाद पूर्व सीएम और नैनीताल-ऊधमसिंह नगर सीट के प्रत्याशी हरीश रावत ने कहा कि मुझे नैनीताल से चुनाव लड़ने के आदेश मिले हैं। उन्होंने इस सीट पर चुनाव लड़ने वाले सभी नेताओं को नाम लेने हुए कहा कि वे इस चुनाव में किसी पर व्यक्तिगत आक्षेप लगाने से बचेंगे। साथ ही प्रतिद्वंद्वियों से भी संसदीय भाषा का प्रयोग करने की अपील की है। हरदा ने अपने कुलदेवता से भी मदद मांगी।

उन्होंने इस सीट से लडने वाले तमाम दिग्गजों का नाम लिया और कहा कि यहां से विशाल व्यक्तित्व इस क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। मैं हमेशा तुलना से बचता हूं मगर अतीत का अवश्य अध्ययन करता हूं। चुनाव लडने वाले प्रत्येक व्यक्ति का संकल्प रचनात्मक है। मेरे सभी प्रतिद्वंदी मुझसे अधिक योग्य हैं और मेरे लिए सम्मान के पात्र हैं। हम व्यक्तिगत कटुता व आलोचना से बचने का प्रयास करेंगे। चुनाव में सद्भावना का वातावरण बना कर हम आगे बढ़ेंगे। विश्वास बनाए रखें की आलोचना संसदीय मर्यादा के दायरे में ही हो। मैं थोड़ा सकुचा रहा हूं, क्या मैं आप की अपेक्षा के अनुरूप अपने को सिद्ध कर पाऊंगा? क्या मैं आपकी परीक्षा में उत्तीर्ण हो पाऊंगा? एक बड़ा प्रश्न है।

You May Also Like