JNU हिंसा: हमें पिछली बातों को भूल कर आगे बढ़ना चाहिए-कुलपति

Please Share

नई दिल्ली:  जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) में कुछ दिनों पहले हुए हिंसक हमले के बाद आज एक बार फिर कुलपति एम जगदीश कुमार ने ट्वीटर अकाउंट पर अपना पक्ष रखा है। उन्होंने सामान्य स्थिति बहाल करने के इरादे से कहा कि जो होना था वह हो गया। हमें पिछली बातों को भूल कर आगे बढ़ना चाहिए। हम किसी पर उंगली नहीं उठा रहे हैं, न ही किसी को दोषी ठहरा रहे हैं। हमारे लिए जरूरी यह है कि विश्वविद्यालय का काम पहले के जैसे सुचारू रूप से चलें।

वहीं आज डीएमके की युवा इकाई के नेता और एम के स्टालिन के बेटे उदयनिधि स्टालिन छात्रों से मुलाकात के लिए जेएनयू पहुंचे। वहां पहुंच कर उन्होंने छात्रों से बातचीत की और बीते पांच जनवरी को हुई हिंसा को लेकर बातचीत की।

You May Also Like