गुजरात भी सीएम योगी की राह पर, इस शहर का नाम बदलने की तैयारी

Please Share

गुजरात : देश में शहरों और जगहों के नामों का बदलने का दौर जारी है। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के नाम बदलने के अभियान का सईड इफेक्ट नजर आने लगा है। शहरों के नाम बदलने की फेहरिस्त में अब गुजरात के प्रमुख शहर अहमदाबाद का नाम भी जुड़ने वाला है। दरअसल, मुख्यमंत्री विजय रुपाणी के नेतृत्व वाली सरकार अहमदाबाद शहर के नाम को बदलने पर विचार कर रही है। अगर ऐसा संभव हुआ तो अहमदाबाद शहर कर्णावती के नाम से जाना जाएगा। माना जाता है कि कर्णावती अहमदाबाद का प्राचीन नाम है।

दरअसल, गुजरात के उपमुख्यमंत्री नितिनभाई पटेल ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि बीजेपी सरकार अहमदाबाद का नाम बदलने के लिए तैयार है, अगर सरकार कानूनी बाधाओं को पार कर लेती है और लोगों का आवश्यक समर्थन हासिल कर लेती है।

उन्होंने कहा कि काफी समय से, लोग अहमदाबाद का नाम बदलने की मांग कर रहे हैं और अहमदाबाद की जगह कर्णावती नाम रखना चाह रहे हैं। अगर हम कानूनी बाधाओं को पार करने के लिए लोगों का समर्थन हासिल कर लेते हैं तो हम इसका नाम बदलने के लिए तैयार हैं। अहमदाबाद के लोग कर्णावती नाम पसंद करते हैं। जब भी उचित समय होगा, हम नाम बदल देंगे।

मंगलवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने ही फैजाबाद जिला का नाम बदलकर अयोध्या किया है. दीपोत्सव कार्यक्रम के दौरान सीएम योगी ने ऐलान किया कि मंगलवार से फैजाबाद जिला अयोध्या के नाम से जाना जाएगा. बता दें कि इससे पहले योगी सरकार इलाहाबादा का नाम बदलकर प्रयागराज कर चुकी है.

You May Also Like