ग्रेटर नोएडा में दो इमारत ढहने से 3 लोगों की मौत, कई लोगों के दबे होने की आशंका

Please Share

नोएडा: ग्रेटर नोएडा के शाहबेरी गांव में मंगलवार देर रात एक दर्दनाक हादसा हो गया। दरअसल, यहां एक 6 मंजिला निर्माणाधीन इमारत, दूसरी 4 मंजिला इमारत पर गिर गई, जिसमें 3 लोगों की मौत जबकि 50 से ज्यादा लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका है।

हादसे की सूचना मिलते ही एनडीआरएफ की टीम, पुलिस, फायर ब्रिगेड और आईटीबीपी के जवानों ने मौके पर पहुंच राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। बचाव कार्य के लिए जेसीबी मशानों की भी मदद ली जा रही है। पुलिस के मुताबिक दोनों इमारतें अवैध रूप से बनाई गई थीं। जानकारी के मुताबिक 4 मंजिला इमारत में कुल 18 परिवार रह रहे थे, जिनमें लगभग 30 से 32 लोग रह रहे थे। वहीं 6 मंजिला निर्माणाधीन बिल्डिंग में कुछ मजदूरों के होने की भी आशंका जताई जा रही है। पुलिस प्रशासन द्वारा बचाव कार्य लगाता जारी है। वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे में जांच के आदेश देते हुए रहत बचाव कार्य में तेजी लाने और घायलों को उचित इलाज मुहैया कराए जाने के निर्देश दिए हैं। पुलिस ने इस मामले में बिल्डर गौरीशंकर दुबे समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। फिलहाल लोगों को बचाने का काम लगातार जारी है।

You May Also Like