जेएनयू हिंसा: ‘फ्री कश्मीर’ पोस्टर लहराने वाली लड़की ने दी सफाई, जारी की वीडियो..

Please Share

मुंबई: जेएनयू हिंसा के खिलाफ मुंबई के गेटवे ऑफ इंडिया पर हो रहे प्रदर्शन के दौरान ‘फ्री कश्मीर’ का पोस्टर लहराने वाली लड़की का वीडियो सामने आया है। इसका नाम महक मिर्जा है। महक ने इस पोस्टर को लेकर हो रहे बवाल पर सफाई दी है।

महक ने शोशल मीडिया पर वीडियो में बताया कि, ‘गेटवे ऑफ इंडिया पर प्रदर्शन के दौरान एक पोस्टर उठाया था। यह पोस्टर वहां ही पड़ा था। मैंने इसे सिर्फ इसलिए उठाया था क्योंकि मैं कश्मीर में इंटरनेट और मोबाइल सेवा बहाल करने की बात कहना चाह रही थी। मैं कश्मीरी नहीं बल्कि मुंबई की रहने वाली हूं। मैं किसी गैंग का हिस्सा नहीं हूं।’

37 वर्षीय महक मिर्जा प्रभु मुंबई की रहने वाली है। महक लेखक और कहानीकार है। वहीँ इस पोस्टर को लेकर राजनीतिक गलियारों में भी जमकर बवाल हो रहा है।

You May Also Like