पूर्व प्रधानाचार्य पेंशन से खरीदते है साइन्स लैब में प्रयोग होने वाले यन्त्र

Please Share

रानीखेत : रानीखेत के कैण्ट इण्टर कालेज में इनयूनिटी साइन्स लैब के नाम से एक विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। विधायक करन माहरा व कैण्ट सीईओ ज्योति कपूर ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। उत्तराखण्ड राजकीय बेसिक शिक्षा परिषद के पूर्व प्रधानाचार्य चन्द्र शेखर पपनै साइन्स लैब में प्रयोग होने वाले यन्त्रों को अपनी पेंशन से खरीदते है और हर एक विद्यालयों में जाकर बच्चों को इनके बारे में जानकारी देते हैं। कैंट सीईओ ने इस कार्य को काफी सराहनीय बताया। विधायक करन माहरा ने कैण्ट की सीईओ के समक्ष आशियाना पार्क रानीखेत में इस प्रकार की एक लैब निर्मित करवाने का सुझाव रखा। और कहा कि उसमें सभी स्कूलों के बच्चों को विज्ञान के उपकरणों के बारे में सिखाया जा सके। इस कार्यक्रम में कई स्कूलों के छात्रों और अध्यापकों ने भी भाग लिया।

You May Also Like

Leave a Reply