बड़े भाई ने काटा छोटे भाई का चालान

Please Share

देहरादून: दून पुलिस के एक कर्मी ने ऐसा कार्य किया कि आप भी उनके इस कार्य की तरीफ कर बैठेंगे। दरअसल अपने कर्तव्य को सर्वोपरि रख इस कर्मी ने अपने ही छोटे भाई का चालान किया।

गौरतलब है कि जॉलीग्रांट चौकी में तैनात मंजुल रावत से मिलने उनके छोटे भाई मृणाल आए जो कि खुद भी एक पुलिस कर्मी है। जहां पर मंजुल वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। उन्होंने देखा उनके भाई स्वयं बिना हेलमेट के बाइक चला रहे थे, इस पर चौकी इंचार्ज मंजुल ने अपने छोटे भाई का चालान काट कर कानून के प्रति एक स्पष्ट संदेश दिया कि कानून सबके लिए एक समान है, चाहे वह भाई हो या स्टाफ का पुलिस सहकर्मी, कानून का उल्लंघन करने वाले को माफ नहीं किया जाएगा। अपने सगे छोटे भाई का चालान काटकर मंजुल ने एक संदेश भी पुलिस को दिया है कि यदि हर पुलिस कर्मी इस तरह से कर्तव्य पालन करे तो राज्य में अपराध के साथ-साथ रोड एक्सीडेंट में भी कमी आएगी।

You May Also Like

Leave a Reply