एक बार फिर शुरू होगी पिथौरागढ़- हिंडन- देहरादून के बीच हवाई सेवा

Please Share
पिथौरागढ़ : 16 नवंबर से एक बार फिर से पिथौरागढ़- हिंडन- देहरादून के बीच हवाई सेवाशुरू होगी। विमान की मरम्मत कार्य के कारण इन दिनों हवाई सेवा बंद पड़ी है। हेरिटेज एविएशन ने भारत सरकार की उड़ान योजना के तहत 11 अक्तूबर 2019 से गाजियाबाद के हिंडन और देहरादून से पिथौरागढ़ के लिए विमान सेवा प्रारंभ की थी।
9 सीटर विमान सुबह हिंडन से पिथौरागढ़ आने के बाद देहरादून यात्रियों को ले जा रहा था। दोपहर में देहरादून से पिथौरागढ़ लौट कर शाम को पिथौरागढ़ एयरपोर्ट से हिंडन के लिए उड़ान भर रहा था। इस हवाई सेवा के प्रारंभ होने से लोगों को काफी राहत मिल रही थी। उनका सफर आसान हो रहा था, लेकिन अचानक 2 नवंबर को हवाई सेवा पर एक बार फिर ब्रेक लग गया। जिससे यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा।
गौरतलब है कि  9 फरवरी को पंतनगर से पिथौरागढ़ आते समय विमान में आई खराबी के बाद यह सेवा अक्तूबर तक बंद रही थी। विमान सेवा में बार-बार आ रहे व्यवधान के कारण हवाई सेवा को लेकर लोगों में हर समय संशय बना रहता है। लेकिन अब विमान को तकनिकी रूप से सही किया गया है और अब एक बार फिर से 16 नवंबर से हवाई सेवा शुरू हो जाएगी।

You May Also Like