शिक्षा मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक ने बताया कब होंगे बोर्ड एग्जाम, जानिए क्या कुछ कहा उन्होने

Please Share

नई दिल्ली: केंद्रीय कैबिनेट मानव संसाधन मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक ने अपने ट्वीट के माध्यम से पूरे भारत के अभिभावकों के साथ बातचीत की। इस बातचीत में डॉ रमेश पोखरियाल निशंक ने सरकार के उपायों के बारे में बात करते हुए अभिभावकों को जानकारी दी।  डॉ निशंक ने बताया कि कोरोना वायरस का असर देश के शिक्षा विभाग पर भी पड़ा है। हालांकि उन्होंने कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में स्टूडेंट्स के प्रयासों की भी सराहना की।

यह भी पढ़ें: PM मोदी ने मुख्यमंत्रियों के साथ COVID-19 रणनीति पर की चर्चा; मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह ने कही यह बातें

सीबीएसई बोर्ड की परीक्षाओं को लेकर डॉ निशंक ने अहम जानकारी देते हुए बताया कि “सीबीएसई बोर्ड की 83 परीक्षाए बाकी हैं। इनमें से 29 मूल विषय हैं जिनकी परीक्षा ली जाएगी।” डॉ रमेश पोखरियाल निशंक ने बताया कि “जब भी स्थिति सामान्य होगी और भारत सरकार लॉकडाउन पूरी तरह खोल देगी, तब ही बची हुई परीक्षाएं ली जाएंगी।” हालांकि निशंक ने इसके लिए किसी समयसीमा के बारे में बात नहीं की। डॉ रमेश पोखरियाल निशंक ने और भी कुछ महत्वपूर्ण बातें बताई है जो आप इस वीडियो के जरिया से सुन सकेंगे।

यह भी पढ़ें: 1880 नशीले कैप्सूल व टैबलेटों के साथ 02 शातिर तस्कर गिरफ्तार

You May Also Like

Leave a Reply