दुकान का शटर तोड़ लाखों का सामान उड़ाने वाले चोर चढ़े पुलिस के हत्थे..

Please Share
देहरादून: कोतवाली पटेलनगर के अंतर्गत गुरूवार को चोरों द्वारा एक मोबाईल शॉप का शटर काटकर दुकान से लाखों की चोरी गई। जिसके आरोपियों को गिरफ्तार कर पुलिस ने शुक्रवार को लाखों का सामान बरामद किया। मामले में पुलिस ने तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। जिनमे शोएब पुत्र फुरकान निवासी नयानगर मेहुवाला थाना पटेलनगर उम्र- 20 वर्ष, सुल्तान पुत्र नौशाद निवासी मेहुवाला माफी थाना पटेलनगर उम्र- 19 वर्ष व परवेज पुत्र मुस्तकीम निवासी मेहूवाला थाना पटेलनगर उम्र- 19 वर्ष शामिल हैं।
मामले के अनुसार, वादी शोयब कुरेशी पुत्र मो. रियासत निवासी भुत्तोवाला चौक चन्द्रबनी रोड थाना पटेलनगर देहरादून द्वारा थाने में प्रार्थना पत्र दिया कि, बुधवार की रात्रि में अज्ञात चोरो द्वारा मेरी दुकान रोहित मोबाईल शॉप भूतोवाला चौक का शटर काटकर दुकान लाखों की चोरी करते हुये दुकान से लैपटाप, मोबाईल, स्पीकर, कैमरा व नगदी चोरी कर लिये गये है। उक्त प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना पटेलनगर पर मु0अ0स0 319/18 धारा 457/380 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया। उक्त अभियोग के अनावरण हेतु पुलिस ने अलग-अलग टीमें गठित की।
टीमो द्वारा घटना के अनावरण हेतु घटना स्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी फुटेज व जेल से छूटे हुये पूर्व अभियुक्तो का भौतिक सत्यापन करते हुये एवं संदिग्धो से पूछताछ करते हुये गुरुवार को रात्रि के समय पुलिस टीम द्वारा चन्द्रबनी चौक पर सुरागरसी पतारसी करते हुये मोटर साईकिल यू0के0 07बीएन-2960 को चेकिंग हेतु रुकने का इशारा किया, जिसमें 03 व्यक्ति बैठे हुये थे तो वाहन चालक द्वारा अपनी मोटर साईकिल को मोड़कर वापस भागने लगा। जिस पर पुलिस टीम द्वारा शक होने पर घेर घोटकर पकड़ लिया। पकडे गये व्यक्तियों से उनका नाम पता पूछा तो अपना नाम परवेज, शोएब व सलमान बताया, जिनकी जामा तलाशी ली गयी तो इनके कब्जे से लैपटाप, मोबाईल, स्पीकर, कैमरा, नगदी आदि लाखो का सामान बरामद किया गया। पूछताछ करने पर इनके द्वारा बताया गया कि, उनके द्वारा यह सामान भुत्तोवाला चौक में एक दुकान से चोरी किया गया है। पकड़े गये अभियुक्तो से सख्ती से पूछताछ करने पर बताया गया कि करीब 03-04 माह पूर्व सेवलाकला में हमने एक पेंट की दुकान में चोरी की थी। अभियुक्तगण पूर्व में भी जेल जा चुके है तथा शातिर किस्म के अपराधी है।

You May Also Like