जिलाधिकारी ने जनसमस्याओं को लेकर दिए अधिकारीयों को विभिन्न निर्देश

Please Share

बागेश्वर: आम जनता की समस्याओं के त्वरित निस्तारण करने के लिए कलैक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी रंजना राजगुरू की अध्यक्षता में जन सुनवाई आयोजित की गयी। जिसमें जनपद से आये विभिन्न फरियादियों के द्वारा 26 शिकायतें दर्ज कराई गयी, जिसमें अधिकतर शिकायतों का जिलाधिकारी द्वारा मौके पर निराकरण कर शेष शिकायतों का अनुश्रवण कर संबंधित अधिकारियों को तत्काल आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिये।

जनता मिलन कार्यक्रम में प्राप्त होने वाले शिकायतों का निस्तारण एक सप्ताह के भीतर करना सुनिश्चित करें तथा इसकी सूचना शिकायतकर्ता को भी उपलब्ध कराते हुए जिला कार्यालय को भी उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। यह बात जिलाधिकारी रंजना राजगुरू ने जनसुनवाई में उपस्थित अधिकारियों से कही। जिलाधिकारी ने फरियादियों को बारी-बारी से बुलाकर उनसे सीधे संवाद करते हुए उनकी समस्याऐं सुनी। जनता मिलन कार्यक्रम में शिकायतकर्ता ग्राम प्रधान खोली कुवंर सिंह के नेतृत्व में आये ग्रामीणों ने शिकायत कर कहा कि गांव में पानी की भारी किल्लत है गांव में मिहिनियां पेयजल योजना से पानी आता है, मगर यह पेयजल लईन काफी पुरानी व लंबी होने के कारण क्षीर्ण शीर्ण हो चुकी है, उन्होंने जिलाधिकारी से इस समस्या के समाधान की मांग की जिस पर जिलाधिकारी ने संबन्धित अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि वे पंचायतीराज विभाग के साथ गांव में जाकर इस समस्या का हल निकालकर ग्रामीणों को पेयजल उपलब्ध कराना सुनिश्ति करें। जिस पर जिलाधिकारी ने संबन्धित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा वे मौके पर जाकर समस्या का हल यथाशीघ्र करें। जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि आने वाले शिकायतों का निस्तारण त्वरित गति से करना सुनिश्चित करें। जिन विभागों की शिकायते लम्बित है वे तत्काल शिकायतों का निस्तारण करें। शिकायतों का समय से निराकरण न होने पर सम्बन्धित अधिकारियों के विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी।

You May Also Like